✍सफलता की चाबी✍

✍सफलता की चाबी✍

दुनिया की सबसे बड़ी समस्या ढूँढ़ो और समस्या का समाधान ढूँढ़ो , यही सफलता का मूल मंत्र हैं ।

आपको जीवन में जो प्राप्त हुआ , वह आपके कर्मों का फल हैं ।

आपने कैसे कर्म किये , इसका सबूत आपका जीवन हैं ।

किसी को उतना ही समझाओ , जितना वो समझ सके ।

भगवान आप मुझे जो देंगे , मैं स्वीकार करूँगा ।

दुनिया में ऐसा कोई चोर नही पैदा हुआ , जिसकी चोरी नही पकड़ाई हो ।

आप जैसा सोचते हो , आपका शरीर वही रूप प्रदर्शित करता हैं दुःख सोचोगे तो दुखी दिखोगे , सुख सोचोगे तो सुखी दिखोगे ।

ईश्वर के सच्चे भक्त के दर्शन करना , ईश्वर के दर्शन करने जितना महत्व है ।

livepustak.blogspot.Com



टिप्पणियाँ