मेरी सोच पार्ट -2

✍ सफलता का राज✍

सिर्फ वर्तमान तथा भूत , भविष्य मत देखो ।
 पीछे  कौन रहा , उनके पद चिन्ह मत देखो ।

निरंतर संघर्ष से कुश्ती लड़ो , पीठ को मत देखों ।
मरने की तैयारी करो ,जीत को मत देखो ।
 Livepustak.blogspot.com

✍हम सब एक हैं✍

हिन्दू – मुस्लिम , सिख – ईसाई…।

राम – रहीम , नानक – ईसा ……।

हिंदी – उर्दू , पंजाबी -अंग्रेजी …..।

भारत – पाक ,  पंजाब – अमेरिका.।

मंदिर – मस्जिद , गुरूद्वारा -चर्च.।
Livepustak.blogspot.com

।।   मेरे जस्बात का राज ।।

कोई योगमग्न , कोई प्यारमग्न , कोई यारमग्न ।

कोई धनमग्न , कोई मानमग्न , कोई नशेमग्न ।

लेकिन हम जस्बात में मग्न हैं , क्योकि जहा जस्बात हैं ।

वह कुछ शब्द बोलने की जगह नही होती , सिर्फ मग्न ।
 livepustak.blogspot.com

आज ऐसा कुछ करो , जिससे कल का दिन आज से बेहतर हो ।

दुसरो की गलती सब खोज लेते हैं , लेकिन 
स्वयं की गलती नही खोजते ।

दुसरो की गलती खोजोगे , तो कुछ नही मिलेगा ।
लेकिन स्वयं की गलती खोजोगे , जो चाहोगे वो आपका है ।
livepustak.blogspot.com

टिप्पणियाँ