मेरी सोच पार्ट -4

जीता वही , जो हारा नहीं ।
livepustak.blogspot.com
जो समय से आगे चल रहा है , वो दुनिया में अमर हैं ।
जो समय के साथ चल रहा है ,वो दुनिया में सफल हैं ।
जो समय से पीछे चल रहा है ,वो दुनिया में असफल हैं ।
livepustak.blogspot.com
एक शब्द में सफलता का रहस्य
सिफ' "सकारात्मक चिंतन" हैं ।
livepustak.blogspot.com
आपको रेस जितना हैं , तो तेज़ भागना होगा ।
 कपड़े ब्रांडेड नही हो तो चलेगा ,
लेकिन सोच ब्रांडेड जरूरी हैं ।
livepustak.blogspot.com
यदि लोग बोलते हैं , ये नही हो सकता ।
नही हो सकता , फिर भी कोई कर दे ।
वही तो झतिहास रचता हैं ।
वही काम करो, क्योकि उस काम को
गा कर रहे हो |
तो कॉम्पिटिशन ज़ीरो , सिफ तुम हीरो |
livepustak.blogspot.com
 तेज़ भागने का अर्थ समय के साथ चलना होगा ।
जो कार्य एक साल में पूर्ण करते हो , वो बहुत कम समय में करना होगा।
क्योकि समय बहुत तेज़ हैं , वो थकता नही कभी |
livepustak.blogspot.com

मुझे वो चाहिए जो पैसे से नही खरीदा जा सकता हैं।
जो लग्न , मेहनत और लक्ष्य , देश सेवा से मिलता हैं ।
livepustak.blogspot.com
जो करो सोच कर करना , क्योकि
जैसा तुम दुसरो के साथ करोगें ।
वही तुम्हारे साथ होगा |
जो दुसरो की खुशी के लिए हमेशा हार जाता हैं ,
दुनिया में कभी कोई नहीं जीत सकता हैं ।
livepustak.blogspot.com
किसी औकात नही हैं , जो अच्छे या बुरे को पहचान ले ।
तुम्हे अच्छा इंसान बोले या बुरा , बिल्कुल मत सुनना |
क्योकि अच्छा या बुरा तो सिफ ऊपर वाला ही बताएगा ।
livepustak.blogspot.com
जो स्वार्थ के लिये असत्य का साथ दे,
वो महामूर्ख , महापापी और गद्दार हैं ।
livepustak.blogspot.com
कृष्ण ने गौं माता की सेवा अपने
हाथों से की , तो हम गौं हत्या बंद के लिए
लड़ नहीं सकते |
livepustak.blogspot.com
जो किसी से नहीं डरता , चाहे दुश्मन हो या मौत |कड़ी मेहनत हो या शरीर पीड़ा , हमेशा लड़ता हैं ।वही सफल होता हैं , वही इंसान है ।
livepustak.blogspot.com
कोई भी मनुष्य कभी असफल नहीं होता, वह
प्रयास करना छोड़ देता है। वह लक्ष्य की ऊँगली
छोड़ असफलता के मार्ग पर चल पड़ता है। ऐसे
मनुष्य हर कार्य में असफल होते हैं।
livepustak.blogspot.com
अगर आपको जीत चाहिये,
तो तेज दौडना पड़ेगा ।
livepustak.blogspot.com
बुद्धिमान सिर्फ रटता हैं ,
इतिहास रचता नही हैं ।
livepustak.blogspot.com
"कोई भी मनुष्य कभी असफल नहीं होता, वह
प्रयास करना छोड़ देता है। वह लक्ष्य की ऊँगली
छोड़ असफलता के मार्ग पर चल पड़ता है। ऐसे
मनुष्य हर कार्य में असफल होते हैं।
livepustak.blogspot.com

धर्म चक़ हैं , जो ये संदेश देता हैं ।
संसार एक पहिया हैं , जो सभी धर्म
की तीलियों के सहारे चल रहा हैं।
अगर एक भी तीली चक़ से हटी
कि संसार का पहिया टूट जयेगा ।
आज यही बात सभी धर्म अलग हो ,
रहे हैं , तो संसार टूट रहा हैं |
livepustak.blogspot.com


टिप्पणियाँ