मेरी सोच पार्ट -5

मूर्ख ! व्यक्ति से बात जितनी जल्दी हो ,
उतनी जल्दी समाप्त कर देना ।
क्योकि बात को आगे बढ़ाने का अर्थ
झगड़ो को जन्म देना |
livepustak.blogspot.com
अपने बच्चों का नाम ऐसा रखो,
की कोई मर रहा हो |
ओर बच्चों का नाम ले तो,
मोक्ष का दवार खुल जाए।
livepustak.blogspot.com
किसी निर्दोष जीव की बलि देना , आपका
अधिकार नही हैं ।
लेकिन देना ही हैं , तो तुम स्वयं की दो |
अगर धधर्म प्रथा की बात हैं , तो मिट्टी का पुतला
बनाकर दे दो |
क्योकि प्रत्येक प्राणी का शरीर भी तो , मिट्टी से
बनना हैं।
livepustak.blogspot.com
लोग कहते हैं , निर्जीव वस्तु में आत्मा नही हैं ।
लेकिन शास्त्रों में तो कण-कण में परमात्त्मा हैं।
जब परमात्त्मा हैं , तो आत्मा की पहेली क्यो |
livepustak.blogspot.com
तुम्हारा परिवार पालने के लिए ,
ज्यादा से ज्यादा मेहनत करो |
दुसरो के साथ अन्याय ना करो ,
क्योकि उनको भी परिवार ही तो
पालन हैं।
livepustak.blogspot.com
तुम ज्ञानी हो , इसका मतलब ये थोड़ी ना
तुम दुसरो का अपमान करो |
अगर आपका लक्ष्य हैं , कि सारा संसार
समृद्ध , पवित्र और चरित्रवान बन जाये ।
तो वैसे दम बनो सबसे पहले , और तुम
स्वयं ही से प्रारंभ कर दो ॥
livepustak.blogspot.com
वीर मत बनो ,
वीर्यवान बनो ॥
livepustak.blogspot.com
जो व्यक्ति सभी धर्मों का आत्मिकता के साथ
सम्मान करता हैं , उससे बड़ा विद्वान कोई नहीं
हो सकता।
livepustak.blogspot.com
 शिक्षक ने पढ़ाया , तो हम भुल सकते हैं ।
लेकिन प्रकृति ने पढ़ाया , तो मरते दम
तक याद रहेगा |
livepustak.blogspot.com
मिट्टी का नियम सबको पता ही होगा |
कही भी डाल दो , सभी जगह ठहर जाती हैं ।
चाहे गड्डा हो , चाहे पानी हो , चाहे आग हो ।
तो फिर प्रत्येक प्राणी का शरीर भी तो मिट्टी का
बना हैं , दुख में क्ययो उदास रहते हो।
livepustak.blogspot.com
हमेशा हँसते हुए लगातार संघर्ष से लड़ते रहो ।
मिट््टी जैसे तुम भी एक दिन अमर हो जाओगे।
livepustak.blogspot.com
पागलपन अथति
पा यानी पाने के लिए।
ग यानी गतिशील रहना।
ल या यानी लक्ष्य।
अथतति लक्ष्य को पाने के लिए गतिशील रहना ही
पागलपन है। यही जुनून है। है। यही जुनून है।
livepustak.blogspot.com
विश्व में जो आतंकवाद , भृष्टाचार और लूटपाट की गंदगी फैल रही हैं , उसे साफ कर दो |
जल्दी नही कि तो येे गंदगी , दुनिया साफ कर देगी |
livepustak.blogspot.com
आराम करोगे तो ,लोग निकमा कह देंगे।
काम करोगें तो , थोड़ा चैन ले ले कह देंगे ।
लोगो तुम सिर्फ बात करते रहो , मैं जीतूँगा ।
तुम झतिहास को रटते ही रहना , मैं रचढूँगा ।
livepustak.blogspot.com
समय बहुत कीमती हैं , इसे सिफ उन्नति के लिए खर्च करे ।
फालतू की बाते , बुराई औरवकिसी के मजाक में नही बिताये।
livepustak.blogspot.com
मेरी कहानी भी मिट्टी की तरह हैं ।
मिट्टी बहुत मुलायम होोती हैं , उसे मटकी बनाने के लिए
कुम्हार बार-बार पिटता हैं ।
और वो मुलायम मिट्टी बहुत ही पक्की मटकी बन जाती हैं ।
"मैं कोयला था, मेरा काजल बनाने के लिए लोगो ने इतनी
ठोकरे दी ।
कि काजल तो नही हीरा बन गया|
livepustak.blogspot.com
गोरे (अंग्रेज) तो भाग गए , अब काले (भृष्ठ ) को भगाना हैं ।
क्योकि इतना तो गोरे ने भी भारत को नही लुटा , जितना
काले लूट रहे हैं ।
livepustak.b

टिप्पणियाँ

  1. apki kavita dil ko chhu jaati hai apne bahut mehnat ki hai, hume bhi isse jajba milta hai likhne ka.
    hamne bhi ek blog banaya hai blogger par https://www.freehelptips.in

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks for sharing about your blog post.Your blog are very helpful

    If you looking for bulk sms service provider, Visit here http://www.nrtsms.com/service-detail/bulk-sms

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें