मेरी सोच पार्ट -5
मूर्ख ! व्यक्ति से बात जितनी जल्दी हो ,
उतनी जल्दी समाप्त कर देना ।
क्योकि बात को आगे बढ़ाने का अर्थ
झगड़ो को जन्म देना |
livepustak.blogspot.com
अपने बच्चों का नाम ऐसा रखो,
की कोई मर रहा हो |
ओर बच्चों का नाम ले तो,
मोक्ष का दवार खुल जाए।
livepustak.blogspot.com
किसी निर्दोष जीव की बलि देना , आपका
अधिकार नही हैं ।
लेकिन देना ही हैं , तो तुम स्वयं की दो |
अगर धधर्म प्रथा की बात हैं , तो मिट्टी का पुतला
बनाकर दे दो |
क्योकि प्रत्येक प्राणी का शरीर भी तो , मिट्टी से
बनना हैं।
livepustak.blogspot.com
लोग कहते हैं , निर्जीव वस्तु में आत्मा नही हैं ।
लेकिन शास्त्रों में तो कण-कण में परमात्त्मा हैं।
जब परमात्त्मा हैं , तो आत्मा की पहेली क्यो |
livepustak.blogspot.com
तुम्हारा परिवार पालने के लिए ,
ज्यादा से ज्यादा मेहनत करो |
दुसरो के साथ अन्याय ना करो ,
क्योकि उनको भी परिवार ही तो
पालन हैं।
livepustak.blogspot.com
तुम ज्ञानी हो , इसका मतलब ये थोड़ी ना
तुम दुसरो का अपमान करो |
अगर आपका लक्ष्य हैं , कि सारा संसार
समृद्ध , पवित्र और चरित्रवान बन जाये ।
तो वैसे दम बनो सबसे पहले , और तुम
स्वयं ही से प्रारंभ कर दो ॥
livepustak.blogspot.com
वीर मत बनो ,
वीर्यवान बनो ॥
livepustak.blogspot.com
जो व्यक्ति सभी धर्मों का आत्मिकता के साथ
सम्मान करता हैं , उससे बड़ा विद्वान कोई नहीं
हो सकता।
livepustak.blogspot.com
शिक्षक ने पढ़ाया , तो हम भुल सकते हैं ।
लेकिन प्रकृति ने पढ़ाया , तो मरते दम
तक याद रहेगा |
livepustak.blogspot.com
मिट्टी का नियम सबको पता ही होगा |
कही भी डाल दो , सभी जगह ठहर जाती हैं ।
चाहे गड्डा हो , चाहे पानी हो , चाहे आग हो ।
तो फिर प्रत्येक प्राणी का शरीर भी तो मिट्टी का
बना हैं , दुख में क्ययो उदास रहते हो।
livepustak.blogspot.com
हमेशा हँसते हुए लगातार संघर्ष से लड़ते रहो ।
मिट््टी जैसे तुम भी एक दिन अमर हो जाओगे।
livepustak.blogspot.com
पागलपन अथति
पा यानी पाने के लिए।
ग यानी गतिशील रहना।
ल या यानी लक्ष्य।
अथतति लक्ष्य को पाने के लिए गतिशील रहना ही
पागलपन है। यही जुनून है। है। यही जुनून है।
livepustak.blogspot.com
विश्व में जो आतंकवाद , भृष्टाचार और लूटपाट की गंदगी फैल रही हैं , उसे साफ कर दो |
जल्दी नही कि तो येे गंदगी , दुनिया साफ कर देगी |
livepustak.blogspot.com
आराम करोगे तो ,लोग निकमा कह देंगे।
काम करोगें तो , थोड़ा चैन ले ले कह देंगे ।
लोगो तुम सिर्फ बात करते रहो , मैं जीतूँगा ।
तुम झतिहास को रटते ही रहना , मैं रचढूँगा ।
livepustak.blogspot.com
समय बहुत कीमती हैं , इसे सिफ उन्नति के लिए खर्च करे ।
फालतू की बाते , बुराई औरवकिसी के मजाक में नही बिताये।
livepustak.blogspot.com
मेरी कहानी भी मिट्टी की तरह हैं ।
मिट्टी बहुत मुलायम होोती हैं , उसे मटकी बनाने के लिए
कुम्हार बार-बार पिटता हैं ।
और वो मुलायम मिट्टी बहुत ही पक्की मटकी बन जाती हैं ।
"मैं कोयला था, मेरा काजल बनाने के लिए लोगो ने इतनी
ठोकरे दी ।
कि काजल तो नही हीरा बन गया|
livepustak.blogspot.com
गोरे (अंग्रेज) तो भाग गए , अब काले (भृष्ठ ) को भगाना हैं ।
क्योकि इतना तो गोरे ने भी भारत को नही लुटा , जितना
काले लूट रहे हैं ।
livepustak.b
apki kavita dil ko chhu jaati hai apne bahut mehnat ki hai, hume bhi isse jajba milta hai likhne ka.
जवाब देंहटाएंhamne bhi ek blog banaya hai blogger par https://www.freehelptips.in
Thanks karanji
हटाएंAapki site bhi good h.
Thanks for sharing about your blog post.Your blog are very helpful
जवाब देंहटाएंIf you looking for bulk sms service provider, Visit here http://www.nrtsms.com/service-detail/bulk-sms