मेरी सोच पार्ट -3
नवाब......!!
आज मेरे मिलने का मौका देखकर आये हो
लोगो की नजरों में तो आप गुलाब लाये हो
तुम्हारे चेहरे पे तो मुझे मुस्कान दिख रही हैं
लेकिन तुम्हारे गुलाब के अंदर बम लाये हो ।
जनाब.......!!
मेरा जन्मदिन या मरनदिन मनाने आये हो ।
livepustak.blogspot.com
एक चरित्रवान , पवित्र औऱ ज्ञानी पुत्रर का निर्माण लाखों विद्यालय , निर्माण उतना महान कार्य हैं ।
livepustak.bloggspot.com
कोई कार्य महान नही होता , कार्य करने वाला महान होता हैं ।
livepustak.blogspot.com
सिर्फ भारत में ही दिमाग तंरग घूम रही हैं , इसलिये नई सोच का जन्म सिर्फ यही होगा ।
livepustak.blogspot.com
दुनिया में ज्ञान का एक ऐसा खजाना हैं , जिसे हज़ारो बरसों से लूटा जा रहा हैं ।
फिर भी वो खज़ाना दुनिया में सबसे अमीर हैं , वो जगद्गुरु भारत देश हैं ।
livepustak.blogspot.com
तुम कुछ भी बोलो लेककिन तुम्हरी असफलता के कारण तुम स्वयं हो ।
livepustak.blogspot.com
ततुम स्वयं के प्रशंसक बनो , औऱ स्वयं को पसंद करो ।
livepustak.blogspot.com
तुम्हरे शौक से ज्यादा महत्वपूर्ण तुम्हारी उन्नति हैं ।livepustak.blogspot.comm
हर छोटी-छोटी बात पर बुरा मत मानो , नही तो सारी दुनिया बुरी हैं ।
क्योकि प्रत्येक इंसान की सोच अलग हैं , जो तुम्हे गलत लगता हैं ।
वो किसी के दिमाग में आपके ललिए सलाह हैं ।
livepustak.blogspot.com
ईश्वर को ढूंढो मत , सिर्फ पपहचानो ।
क्योकि तुम स्वयं ही ईश्वर हो ।
livepustak.blogspot.com
आपकी उन्नति में जोो बाधा आ रही हैं , सबसे पहले उसे हटाओ ।
जैसे बिना कर्म के फल नही मिलता हैं ।
liveepustak.blogspot.com
राष्ट्र की उन्नति , राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक पर livepustak.blogspot.com निर्भर करती हैं।
जिस भाषा में तुम सोचते हो , उसी भाषा में शिक्षा प्राप्त करो ।
livepustak.blogspot.com
वैदिक शिक्षा सबसे पवित्र शिक्षा हैं ।
livepustak.blogspot.com
तुम सूर्य को आँखों से लगातार नही देख सकते हो ,
तो ईशश््वर में तो हज़ारो सूर्य का प्रकाश हैं ।
livepustak.blogspot.com
वो चाहिए , जो मेरे पास नही हैं ।
वो नही चाहिए , जो मेरे पास है ।
livepustak.blogspot.com
दुसरो की गलती ढूँढोगे तो कुछ नही मिलेगा ,
स्वयं की गलती ढूंढ ली तो जो चाहो मिलेगा ।
livepustak.blogspot.com
मैं हमेशा मुँह पर बोलता हूँ , जो लोगो को कड़वा लगता हैं ।
इसका फायदा जानो ।
1 )लोग साफ दिल कहेंगे !
2)मुँह पर बोलने वाााले को कभी बुराई करने की जरवत नही पड़ती ।
3) नीम कड़वा होता हैं , तभी तो उसमें कीड़े नही लग सकते ।
livepustak.blogspot.com
एक झूठ बोलोगे तो , एक कि वजह से
सौ झूठ और बोलना पड़ेगा ।
और आप जानते हैं ,झूठ से बड़ा
कोई पााप नहीं हैं ।
livepustak.blogspot.com
जो गलत शब्द तुम नहीं सुन सकते हो ,
वो तुम दूसरे को भी नही सुना सकते हो ||
livepustak.blogspot.com
दर्पण में जैसी क्रिया देते हो ,
वैसा ही प्रतिबिंब बनता हैं ।
जिंदगी मेंं जैसा सोच रखोगे |
तुम्हरा वैसा ही चरित्र बनेगा ।
livepustak.blogspot.com
Best information about software.Thanks for sharing such great information. Web Data Exom/tractor
जवाब देंहटाएं