✍सफल लोग में एक समानता होती हैं ✍

" निःस्वार्थ कर्म में शत प्रतिशत देना ही सफलता का मंत्र हैं ।"
आपने जो लिया यही से लिया , मरते समय देकर भी यही जाना है ।
खाली हाथ आये थे , खाली हाथ जाओगे ।
जब साथ कुछ नही जायेगा , तो फिर फालतू दुखी क्यो हो रहे हो ।कितना इकट्ठा कर लो , सब यही छोड़कर जाना पड़ेगा ।
आपके मरने के बाद कोई नही कहेगा , की आपकी सम्पति हैं ।
लेकिन आपके जो महान कर्म हैं , वो आपके नाम से ही जुडेंगे ।
सफलता के लिए कर्म तो सभी करते है , लेकिन आपकी पहचान आपके काम मे दुनिया सेवा के भाव से मिलती हैं ।

उदाहरण :-
जितने भी सफल लोग है , उनका मूल भाव लोगो की सेवा हैं ।
बिलगेट्स , वारेन बफे दोनी हर साल अपनी संपत्ति का 97 % दान कर देते हैं ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बिना सैलरी के देश की सेवा कर रहे हैं ।

मिसाइल मैन अब्दुल कलाम जी ने अपनी सारी संपत्ति गरीब बच्चों के लिए दान कर दी थी ।

वैज्ञानिक अल्बर्ट नोबेल साहब ने अपनी संपत्ति नोबेल पुरस्कार के नाम से दान कर दी थी ।

livepustak.blogspot.com

टिप्पणियाँ