✍आपका लक्ष्य कैसे पता करे ✍

1.आपका लक्ष्य कैसे पता करे ?
 जिस काम को करने में आपको मज़ा आता हो , ओर आप उस काम को करते हुए कभी बोर नही होते हैं । वही आपका लक्ष्य है , आपको उसी रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिये ।
उदाहरण - मेरा लक्ष्य वैज्ञानिक बनना हैं ?
मुझे किसी भी विषय पर रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट करने में मज़ा आता हैं , जब में ये काम करता हूँ । तो खाना , सोना और दूसरी चीज़े सब भूल जाता हूँ ।

2.लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे ?
24 घंटे लक्ष्य के बारे में ही सोचो , सीखो ओर पढ़ो । लक्ष्य को जीवन बना लो , जो करो लक्ष्य के लिये ।
उदाहरण - मुझे वैज्ञानिक बनना है?
मेरा दृष्टिकोण 24 घंटे समस्या समाधान पर रहती हैं , कोई भी पब्लिक प्रॉब्लम हैं । उस समस्या के बारे में पढ़ता हूँ , उस फ्रील्ड से संबंधित लोगो से राह लेता हूँ ।तो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करता हूँ , जब तक उसका समाधान ना मिले ।

3. बड़े  लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका ?
अपने लक्ष्य के टुकड़े कर लो , फिर रोज छोटे लक्ष्य को प्राप्त करते चलो । 
उदाहरण - दसरथ मांझी जी को पहाड़ फोड़ना था ?
वो रोज थोड़ा - थोड़ा तोड़ते थे , 22 साल में पहाड़ के बीच रास्ता बन गया । 

4.लक्ष्य से पैसे कैसे कमाये ?
आपके ज्ञान से लोगो की कोई समस्या हल कीजिए , उसके बदले लोग आपको पैसे देंगे ।
उदाहरण - बुक प्रमोशन करके पैसे कमाना ?
जब कोई नया राइटर बुक लिखता हूँ , तो वो मुझे बुक प्रमोट के लिए पैसे देता हैं । क्योंकि उसे पता है , Livepustak पर के बहुत लोग विजिट करते है ।

5. लक्ष्य को स्वचालित कैसे करें ?
अपने काम को स्वचालित बना दो , आपके काम को करने में आपकी भी जरूरत नही हो ।
उदाहरण -  आपके शहर में आपने वाटर एटीएम लगवा दिया ।
आप चाहे अमेरिका में हो , लोग आपके वाटर एटीएम में कार्ड स्क्रेच करेंगे । प्यास बुझा लेंगे , ओर पैसा डायरेक्ट आपके एकाउंट में आजायेगा ।

Livepustak.blogspot.com

टिप्पणियाँ