✍पत्थर की श्रृंखला (चैन) देख विज्ञान फैल ✍
✍पत्थर की श्रृंखला (चैन) देख विज्ञान फैल ✍
भारत की इस कला ने ये सिद्ध कर दिया कि , वैदिक विज्ञान से आधुनिक विज्ञान कभी भी आगे नही निकल पायेगा ।
तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित वरदराजा मंदिर में ,पत्थर के खम्बे से पत्थर की शाकल (चैन) लटकी हुई हैं ।आज तक दुनिया के वैज्ञानिक नही समझ पाए , की पत्थर ली चैन कैसे बनाई होगी । और माना जाता हैं , इस मंदिर में जो आदि विष्णु की मूर्ति हैं वो भगवान विश्वकर्मा जी से ब्रह्मा जी ने बनवाईं थी । यह मूर्ति 40 साल तक अमृत सागर में रहती हैं , 40 साल में 48 दिनों के लिये मंदिर में पूजा होती हैं । फिर वापस अमृत सागर में रख दी जाती हैं , यह मूर्ति को सागर में 40 साल रखने का रहस्य यह है । जिस समय मुगलो ने भारत धर्म मंदिरों पर आक्रमण कर रहे थे , पुजारी ने इस मूर्ति को सागर में छुपा दी थीं ।
The stone chain at the Varadharaja Perumal Temple. Kanchipuram, Tamil Nadu, BHARAT (India)
Livepustak.blogsppt.com
ऐसे ही भारत मे कई मंदिर हैं , जैसे
1.कालभैरव मंदिर उज्जैन में जो हज़ारो सालो से शराब पी रहे हैं , विज्ञान नतमस्तक हैं ।
2.तनोट माता मंदिर राजस्थान इस मंदिर में पाकिस्तान ने बहुत बम फेके पर एक भी बम नही फटे , आज भी 350 बम वही मंदिर हैं ।
3.ज्वालादेवी मंदिर हिमाचलप्रदेश वहाँ 7 रंग की ज्वाला हज़ारो वर्ष से जल रही हैं , विज्ञान हैरान है ।
अती सुन्दर
जवाब देंहटाएंVedic bharat , Vedic vigyan
हटाएंGood luck🐞🍀🍀👍
जवाब देंहटाएंVedic bharat , Vedic vigyan
हटाएंGood
जवाब देंहटाएं