✍वैदिक सिस्टम से ही विश्व की समस्याओ का हल होगा ✍
✍वैदिक सिस्टम से ही विश्व की समस्याओ का हल होगा ✍
वैदिक सिस्टम का अर्थ वैदिक पद्धति से ही , विश्व की सभी समस्याओं का हल एक साथ होगा ।
वैदिक पद्धति वेदों में वेदों पर आधारित नियम से जीवन जीने की संस्कृति बताई गई हैं ।
वैदिक सिस्टम से क्या फायदा होगा ?
1) दुनिया में हर प्राणी को जीवन में सफलता मिलेगी ।
2) गरीबी , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार शून्य होगा ।
3) विश्व का सम्पूर्ण वातावरण प्रदूषण मुक्त होगा ।
4) हर प्राणी का शरीर रोग मुक्त हो जयेगा ।
5) प्रत्येक प्राणी को सम्मान मिलेगा ।
वैदिक सिस्टम कैसे लागू होगा ?
1)भारत के हर गाँव-शहर में एक वैदिक गुरुकुल होना चाहिए ।
2) वैदिक गुरुकुल में वेदो का अध्ययन होना चाहिए ।
3) वैदिक गुरुकुल में संस्कृत को प्राथमिकता देनी होगी ।
4) सम्पूर्ण भारत मे वैदिक खेती होनी चाहिए ।
5)भारत में एक वैदिक विश्वविद्यालय होना चाहिए ।
वैदिक सिस्टम में कितना खर्च होगा ?
1)अंग्रेजी स्कूल में वैदिक शिक्षा करो कोई खर्च नही ।
2)वैदिक गुरुकुल दान पुण्य से चलेगा कोई खर्च नही ।
3) वेद ग्रंथ सम्पूर्णानंद विद्यालय काशी में निःशुल्क हैं ।
4) वैदिक खेती में जानवरो का गोबर जो निःशुल्क हैं ।
5) वैदिक शिक्षक सन्याशी निःशुल्क मिल जयेगी ।
वैदिक पद्धति से सभी समस्या एक साथ कैसे हल होगी ।
1) वैदिक खेती होगी तो शुद्ध अन्न खाओगे , बीमारी होगी नही ।
2) वेदों पर आधारित शिक्षा होगी , तो आदि शंकराचार्य , चाणक्य और आचार्य भारद्वाज जी जैसे महान व्यक्ति पैदा होंगे ।
3) वैदिक गुरुकुल शिक्षा होगी , तो वीर , ऋषि या महापुरुषों का जन्म होगा ।
4) वैदिक संस्कृत ग्रंथ पढ़ोगे , वैदिक पद्धति से विश्व स्वर्ग बन जयेगा ।
5) आज भी वैदिक विज्ञान से आधुनिक विज्ञान बहुत पीछे हैं ।
6) सोयाबीन खेती बंद करोगे तो सोयाबीन का दूध बनना बंद हो जयेगा , सोयाबीन दूध बन्द होगा तो बीमारिया नही होगी । गाय हत्या बन्द होगी , क्योकि दूध के लिए गाय पालना पड़ेगा ।
विश्व की सभी समस्याओं का समाधान होगा , तो सिर्फ वैदिक पद्धति से ही होगा ।
वैदिक सिस्टम लागू नही हुआ तो क्या होगा ?
1) ऑक्सिजन के सिलेंडर पीठ पर लेकर घूमना पड़ेगा , क्योकि वातावरण उद्योगों के कारण प्रदूषित हो जयेगा ।
2) दुनिया को पता ही नही होगा कि दुनिया की हर समस्याओं का समाधान वेद में है ।
3) बच्चे जन्म होंगे और मर जायेंगे क्योकि शुद्ध खानपान नही है , मिलावटी ने इन्शान को कमजोर कर दिया है ।
4)दुनिया मे शिक्षा , बीमारियों और खर्च इतना बढ़ जयेगा कि लोग भूख से मर जाएंगे ।
5) आपको जीने के लिए प्राणवायु ही नही मिलेगी , तो टेक्नोलोजी क्या काम की हैं ।
वैदिक सिस्टम 10-20 वर्ष में नही हुआ , तो प्रदूषण, वेरोजगारी , गरीबी , आतंकवाद इतना बढ़ जयेगा ।
Livepustak.blogspot.com
वैदिक सिस्टम का अर्थ वैदिक पद्धति से ही , विश्व की सभी समस्याओं का हल एक साथ होगा ।
वैदिक पद्धति वेदों में वेदों पर आधारित नियम से जीवन जीने की संस्कृति बताई गई हैं ।
वैदिक सिस्टम से क्या फायदा होगा ?
1) दुनिया में हर प्राणी को जीवन में सफलता मिलेगी ।
2) गरीबी , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार शून्य होगा ।
3) विश्व का सम्पूर्ण वातावरण प्रदूषण मुक्त होगा ।
4) हर प्राणी का शरीर रोग मुक्त हो जयेगा ।
5) प्रत्येक प्राणी को सम्मान मिलेगा ।
वैदिक सिस्टम कैसे लागू होगा ?
1)भारत के हर गाँव-शहर में एक वैदिक गुरुकुल होना चाहिए ।
2) वैदिक गुरुकुल में वेदो का अध्ययन होना चाहिए ।
3) वैदिक गुरुकुल में संस्कृत को प्राथमिकता देनी होगी ।
4) सम्पूर्ण भारत मे वैदिक खेती होनी चाहिए ।
5)भारत में एक वैदिक विश्वविद्यालय होना चाहिए ।
वैदिक सिस्टम में कितना खर्च होगा ?
1)अंग्रेजी स्कूल में वैदिक शिक्षा करो कोई खर्च नही ।
2)वैदिक गुरुकुल दान पुण्य से चलेगा कोई खर्च नही ।
3) वेद ग्रंथ सम्पूर्णानंद विद्यालय काशी में निःशुल्क हैं ।
4) वैदिक खेती में जानवरो का गोबर जो निःशुल्क हैं ।
5) वैदिक शिक्षक सन्याशी निःशुल्क मिल जयेगी ।
वैदिक पद्धति से सभी समस्या एक साथ कैसे हल होगी ।
1) वैदिक खेती होगी तो शुद्ध अन्न खाओगे , बीमारी होगी नही ।
2) वेदों पर आधारित शिक्षा होगी , तो आदि शंकराचार्य , चाणक्य और आचार्य भारद्वाज जी जैसे महान व्यक्ति पैदा होंगे ।
3) वैदिक गुरुकुल शिक्षा होगी , तो वीर , ऋषि या महापुरुषों का जन्म होगा ।
4) वैदिक संस्कृत ग्रंथ पढ़ोगे , वैदिक पद्धति से विश्व स्वर्ग बन जयेगा ।
5) आज भी वैदिक विज्ञान से आधुनिक विज्ञान बहुत पीछे हैं ।
6) सोयाबीन खेती बंद करोगे तो सोयाबीन का दूध बनना बंद हो जयेगा , सोयाबीन दूध बन्द होगा तो बीमारिया नही होगी । गाय हत्या बन्द होगी , क्योकि दूध के लिए गाय पालना पड़ेगा ।
विश्व की सभी समस्याओं का समाधान होगा , तो सिर्फ वैदिक पद्धति से ही होगा ।
वैदिक सिस्टम लागू नही हुआ तो क्या होगा ?
1) ऑक्सिजन के सिलेंडर पीठ पर लेकर घूमना पड़ेगा , क्योकि वातावरण उद्योगों के कारण प्रदूषित हो जयेगा ।
2) दुनिया को पता ही नही होगा कि दुनिया की हर समस्याओं का समाधान वेद में है ।
3) बच्चे जन्म होंगे और मर जायेंगे क्योकि शुद्ध खानपान नही है , मिलावटी ने इन्शान को कमजोर कर दिया है ।
4)दुनिया मे शिक्षा , बीमारियों और खर्च इतना बढ़ जयेगा कि लोग भूख से मर जाएंगे ।
5) आपको जीने के लिए प्राणवायु ही नही मिलेगी , तो टेक्नोलोजी क्या काम की हैं ।
वैदिक सिस्टम 10-20 वर्ष में नही हुआ , तो प्रदूषण, वेरोजगारी , गरीबी , आतंकवाद इतना बढ़ जयेगा ।
Livepustak.blogspot.com
अति सुंदर है
जवाब देंहटाएंNice😄😄
जवाब देंहटाएंJai hind naveen Bhai
हटाएं