✍आप स्वयं ही ईश्वर हो ✍

आप ईश्वर हो , आपको विश्वास नही होगा । क्योकि आपने सुना हैं , ईश्वर सुपर पावर हैं । फिर मैं कैसे मान सकता हूँ , मेरे में तो कोई शक्ति नही हैं ।

आप में शक्ति अनंत है , लेकिन शक्ति जाग्रत नही हैं । जब आप शक्ति जाग्रत कर लोगे , तो आप मान जाओगे । कि मैं ही ईश्वर हूँ , कोई दो मत की बात नही हैं ।

"कर्म ही पूजा हैं " आपके कर्म से निर्धारण होता हैं , कि आप कितने पूर्ण हो ।आप सभी इस धरती पर , खुद को जानने ही आये हो ।

भगवान कृष्ण एक ग्वाले थे , उन्होंने स्वंय के कर्म से सिद्ध कर दिया । कि मैं ही ईश्वर हूँ , तेरा हे तेरे कर्मो से नाता तू ही हैं तेरा भाग्य विधाता ।

साई बाबा एक इंसान थे , आज उनकी पूजा होती हैं । क्योंकि उन्होंने इतने महान कर्म करके , अंदर से शक्ति को जाग्रत किया था ।

आपकी पहचान आपके कर्मों से होती हैं , आपको कोई नही जानता सिर्फ आपके कर्म को जानते है । अब आपके हाथ में हैं , कि आपको क्या बनना हैं ।

जिनके महान कर्म होते हैं , उनका शरीर दुनिया में नही होता हैं । लेकिन उनके कर्म से वो अमर हो जाते हैं , ओर सभी को प्रेरित करते हैं ।

Livepustak.blogspot.com

टिप्पणियाँ