✍जो बनना वही बनोंगे ,बस इस रहस्य को समझ लो ✍
जो आप सोचते हो , वही बन जाते हो ।
अपने सोचा मुझे मंदिर जाना है , आप मंदिर पहुँच गये ।
मतलब आपने मंदिर जाने का विचार सोचा दिमाग में और आपका शरीर मंदिर पहुँच गया ।
जीवन में सिर्फ वही सोचो , जो आपको बनना हैं ।
आप सोचोगे मुझे डॉक्टर बनना है , तो आप बन जाओगे ।
लेकिन आपने सोचा क्या पता डॉक्टर बन पाउँगा या नही , तो आप डॉक्टर नही बन पाओगें । क्योकि आपके दिमाग में दो विचार हैं हा या ना । तो आधा दिमाग डॉक्टर में ओर आधा डॉक्टर नही बन पाउँगा तो क्या होगा । दिमाग में दो विचार हैं , शरीर भी दोनों काम करेगा ।
जिस चीज़ के बारे में आपका ध्यान ज्यादा रहता हैं , वह ज्यादा सक्रिय होती हैं ।
आपको डॉक्टर ने बोल दिया कमजोरी हैं , तो आपको खानपान पे ध्यान देना है । लेकिन आप दिन भर सोच रहे मुझे कमजोरी क्यो हैं , सबको बोलते हो मुझे कमजोरी हैं । आप और भी कमजोर होते जायेंगे । क्योकि आपका ध्यान कमजोरी पर हैं , खानपान पर ध्यान नही हैं ।तो आपकी कमजोरी बढ़ती जा रही हैं ।
दिमाग में दुसरो के बारे में बुरा सोचोगे , आपका बुरा होगा क्योंकि दिमाग आपका नकारात्मक हैं ।आप दूसरों के बारे में अच्छा सोचोगे , अच्छा आपका होना है ।
Livepustak.blogspot.com
अपने सोचा मुझे मंदिर जाना है , आप मंदिर पहुँच गये ।
मतलब आपने मंदिर जाने का विचार सोचा दिमाग में और आपका शरीर मंदिर पहुँच गया ।
जीवन में सिर्फ वही सोचो , जो आपको बनना हैं ।
आप सोचोगे मुझे डॉक्टर बनना है , तो आप बन जाओगे ।
लेकिन आपने सोचा क्या पता डॉक्टर बन पाउँगा या नही , तो आप डॉक्टर नही बन पाओगें । क्योकि आपके दिमाग में दो विचार हैं हा या ना । तो आधा दिमाग डॉक्टर में ओर आधा डॉक्टर नही बन पाउँगा तो क्या होगा । दिमाग में दो विचार हैं , शरीर भी दोनों काम करेगा ।
जिस चीज़ के बारे में आपका ध्यान ज्यादा रहता हैं , वह ज्यादा सक्रिय होती हैं ।
आपको डॉक्टर ने बोल दिया कमजोरी हैं , तो आपको खानपान पे ध्यान देना है । लेकिन आप दिन भर सोच रहे मुझे कमजोरी क्यो हैं , सबको बोलते हो मुझे कमजोरी हैं । आप और भी कमजोर होते जायेंगे । क्योकि आपका ध्यान कमजोरी पर हैं , खानपान पर ध्यान नही हैं ।तो आपकी कमजोरी बढ़ती जा रही हैं ।
दिमाग में दुसरो के बारे में बुरा सोचोगे , आपका बुरा होगा क्योंकि दिमाग आपका नकारात्मक हैं ।आप दूसरों के बारे में अच्छा सोचोगे , अच्छा आपका होना है ।
Livepustak.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें