✍ गौ मत मारो हत्यारो ✍

✍ गौ मत मारो हत्यारो ✍

अरे! माँ तो तुम्हे तारने आई थी, अकल के दर्पण फूटे वज़ीरों | 
पापियों तुम उन्हें मत काटो चरखों में घीसकर , धकाकर खरपो से |
 उसकी आहे! तुम्हे देंगी तड़फाकर, यह तो मेरा वचन कटु सत्य है| 
तुम उसके दुःखों से सुख जाओगे, पतले तरुओं की तरह सुकुड़ कर बद-दुआओं में| 
तब उसके दर्द का हिसाब तुमसे सौ वर्ष भी नही उतरेगा रे| 
और तुने पुण्य करना शुरू किया, तो तेरे बाप से भी नही उतरेगा रे| 
उसके माँस में चाकुओं के टाके ,तुझे बर्बाद कर देंगे | 
माँस बेचकर अमीर बनना चाहा, तो रोटी से भी हलाल कर देंगे| 
तू मरते समय गले मे अगर प्यास भर पानी माँगेगा, तो कोई आँसू से छोटी भी बूंद नही देगा|
 तब निर्दोष माँ की ह्त्या का पाप ,सौ बिछुओ काटने से ज्यादा दर्द देगा|
जब उसके शरीर व गर्दन कटकर अलग होते होंगे, तो मानो हिमालय से हिम खिसलते होंगे|
 मूर्खो ! मत मारो बेचारी गाय को छुरों से, नही तो भूंज दूँगा खीरों से |
 जब वह काटते समय रोती होगी , तो उसके आँँसू की गिनती नही होती होगी | अब तक गिरे आँसुओ के झाड़ उगकर फूल खिल जाते होंगे| 
पर क्या करे! यार बेहाल गाय है , अब कलयुग का हकदार ये संसार| 
एक बार तो चरखा भी रोया होगा, लौहार का धारदार | 
पर वो भी क्या करे, टूटते ही हो जाता होगा नया तैयार|.
 उसके खून के तालाब भरे होंगे , क्योकि धरती तो उन्हें जीर नही सकती | अभी तुझे गौ हत्या के लिये मना कर रहे हैं , तो तू नही सुन रहा है हत्यारे|. लेकिन मत सुन ! मरते समय तड़फ मे , इस खत को जरूर याद करेंगा| कि उस खत में लिखा था , गौ मत मारो हत्यारो | 
गौ मत मारो हत्यारो ,गौ मत मारो हत्यारो |
Livepustak.blogspot.com

आप ऐसी ही कविताएँ पसंद करते हो , तो Google पे
Livepustak.blogspot.com  लिखकर search
कीजिये ।


Livepustak सिर्फ कविताएँ लिखकर आपका मनोरंजन ही
नही करती हैं , देश की समस्याओ की और इशारा करती हैं ।


अगर आपको लगता हैं , कि इस समस्या पे Livepustak ने कविता नही लिखी हैं ।
तो आपका topic हमें comment में भेजिए ।


मैं मानता हूँ ,कि आप राष्ट्र से बहुत प्रेम करते हों । फिर भी आपकी कोई बात नहों सुनता हैं ।

"आप गलत नही , सिर्फ अकेले हो "

तो आपके जैसे बहुत लोग livepustak से जुड़े हैं , आप भी जुड़िये ।
और आपके आसपास की समस्या हमें भेजिए ।

हम आपकी बात प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचने में मदद करेंगे ।
आपने livepustak को इतना प्यार दिया, कि आज बहुत कम समय में 1000  क्लीक हो गये ।
     
                              " धन्यवाद "
                   livepustak.blogspot.com


टिप्पणियाँ