✍महान लोगो की 21 आदतें , जो उनको महान बनाती हैं✍
1. महान लोगो को उनका लक्ष्य पता होता हैं ।
2.महान लोगो जीवन भर बुक पढ़ते हैं ।
3. महान लोगो का ध्यान 24 घंटे लक्ष्य पर होता हैं ।
4.महान लोग प्रातःकाल 4-5 बजे उठ जाते है ।
5. महान लोग हर क्षण को आनंद से जीते हैं ।
6.महान लोगो सोचते हैं , मेरे लक्ष्य से लोगो की मदद होगी ।
7. महान लोग अपने काम से संबंधित कुछ नया हमेशा सीखते रहते है ।
8.महान लोगो प्रत्येक प्राणी , जानवरो ओर अपने काम से प्रेम करते हैं ।
9. महान लोगो हमेसा संतुष्ट होकर ही जीते है ।
10.महान लोग समय का सही उपयोग करते हैं ।
11.महान लोग हमेशा मुस्कुराते रहते हैं ।
12.महान लोग समस्या का समाधान ढूंढते हैं , हार नही मानते हैं ।
13.महान लोगो के दिमाग मे " ये नही हो सकता" वाक्य होता ही नही है ।
14.महान लोगो हमेशा सकारात्मक विचार सोचते है ।
15. महान लोगो दुनिया की समस्याओं का समाधान करते हैं ।
16.महान लोग जीवन मे कोई शोक नही करते , सिर्फ लक्ष्य के लिए जीते हैं ।
17.महान लोग सुनते सभी की , पर करते मन की है ।
18.महान लोग वो काम कभी नही करते , जिससे किसी का दिल दुखे ।
19.महान लोग गलत आदतों को त्यागते हैं , अच्छी आदत अपनाते हैं ।
20.महान लोग अपने नीति , नियम और सिद्धान्त कभी नही बदलते ।
21.महान लोगो आशावादी नही होते , जो उनके पास हो उसी में खुश रहते हैं ।
Livepustak.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें