मेरी सोच पार्ट -7
जिंदगी में वही काम करो , जिस काम से आप बोर नही होते ।
livepustak.blogspot.com
अपनी काबिलयत दिखाने के जिदगी में दो तरीके हैं ।
एक तरीका बनना और दूसरा करना ,बनना का अर्थ जीवन व्यापन ।
करना का अर्थ महान कार्य करना , ताकि दुनिया भूले नही ।
livepustak.blogspot.com
दुनिया में कुछ ऐसा जरूर कर जाना , ताकि लोग भूले नही ।
क्योकि आज की दुनिया की स्मरणशक्ति कमजोर हो गई है ।
livepustak.blogspot.com
जो लिया यही से लिया , जो देंगे यही पर देंगे ।
livepustak.blogspot.com
जो करो स्वयं के लिए करो , क्योकि दुनिया में कोई किसी को खुश नही कर सकता हैं ।
livepustak.blogspot.com
आपकी मानसिकता ही सफलता हैं ,
आर्थिक और सामाजिक तो जरुरत हैं ।
livepustak.blogspot.com
जब परिस्थिति आपके विपरीत हो , और आप विपरीत परिस्थिति का विरोध कर जीत जाते हों ।
यही आपकी काबिलियत का परीक्षण हैं ।
livepustak.blogspot.com
लक्ष्य को सिर्फ भाव से ही प्राप्त किया जाता हैं ।
livepustak.blogspot.com
आर्थिक शक्ति से अमीर बनते हो ।
सामाजिक शक्ति से सम्मान पाते हो ।
मानसिक शक्ति से निरोग होते हो ।
livepustak.blogspot.com
आप सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने के लिए भागो ,
देखना पूरी दुनिया आपके पीछे लग जयेगी ।
livepustak.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें