मेरी सोच पार्ट - 9

 नदी की दिशा में तैरकर , जीतने को जीत नही कहते हैं ।
नदी बहने की विपरीत दिशा में तैरकर , जीतने को जीत कहते हैं ।
livepustak.blogspot.com

बहती गंगा में हाथ धोना कोई बड़ी बात नही , लेकिन धरती पर लाना बहुत बड़ी बात हैं ।
livepustak.blogspot.com

जब परिस्थिति आपके विपरीत हो , और जीत आपकी ।
livepustak.blogspot.com

आपकी नीति सही होना चाहिए , चाहे तरीका गलत हो ।
livepustak.blogspot.com

   ।।जीवन डोल रहा।।
जग में सरोवर , झूल रहा ।
नाव में नवपत , बोल रहा ।
तन में मन , झोल रहा ।
प्राण में साँसे , घोल रहा ।
हवा में लक्ष्य , डोल रहा ।
थका हुआ भी , दौड़ रहा ।
नींद में आँखे , खोल रहा ।
कण में कण , रोल रहा ।
livepustak.blogspot.com

जैसे के साथ , जैसा होता हैं ।
आज जो करोगे , कल भरोगे ।
livepustak.blogspot.com

टिप्पणियाँ