✍तू ने थोड़ी सी क्या पी ली✍
✍तू ने थोड़ी सी क्या पी ली✍
तू ने थोड़ी सी क्या पी ली ,
तेरी बाते बढ़ गई ।
मैं ने तुझे छू क्या लिया कि ,
तेरी आँखे चढ़ गई ।
सपने में ते रे पास ही गया कि ,
मेरी नींद खुल गई ।
मेरी उम्र जैसे बढ़ती गई तो ,
तेरी फिकर बढ़ गई ।
तेरा पल्लू ही पकड़ने गया तो ,
तू पहले ही उड़ गई ।
तेरे बगल से गुजरकर देखा तो ,
खुशबू महक गई ।
हवा तुझ से लिपटी ही तो ,
मेरी जान निकल गई ।
तु ठोकर के बहाने से बीचक,
मुझसे लिपट गई ।
livepustak.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें