✍वैदिक भारत , वैदिक संस्कृति✍
आप स्वयं ही देख लीजिये , वैदिक भारत का विज्ञान कितना विकसित है ।
ये सभी रिसर्च दुनिया के बड़े-बड़े अनुसंधान संस्थान में सिद्ध हुए हैं ।
1)कलेवा - हाथ में मोली बांधने से ब्लेड प्रेशर कंट्रोल रहता हैं ।
2) जनेऊ - जनेऊ पहनने वाले को कभी हार्टअटैक नही आता हैं ।
3) हल्दी - शादी में हल्दी लगाकर नर -नारी को नॉन - बैक्टरिया किया जाता हैं , ताकि एड्स नही हो ।
4) बैठकर पेशाब - बैठकर पेशाब करने से कोई भी कमजोरी नही आती हैं ।
5) बैठकर पानी। पीना - बैठकर पानी पीने से किडनी खराब नही होती हैं
6) उपवास - हफ्ते में एक दिन उपवास करने वाले को कैंसर नही होता हैं। ।
7) चनामृत - चनामृत। रोज खान से स्मरण शक्ति तेज़ होती हैं ।
8) सब्जी मशाले - मसाले औषधीया हैं ,जो निरोग शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं ।
9)दीपक लगाना - सुबह - शाम दीपक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है ।।
10) सुर्य अर्ध - सूरज को जल चढ़ाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।
11) गाय। पालना - जहाँ देशी गाय होती हैं , उसके 180 मीटर एरिया मे कोई नकारात्मक ऊर्जा नही आ सकती हैं ।
12) गोमूत्र सेवन - गोमूत्र पीने से जीवन मे कोई मानसिक रोग नही होता हैं ।
13) तुलसी - जहाँ तुलसी लगी होती हैं , वहाँ डेंगू चिकनगुनिया नही आ सकते हैं ।
14) मंदिर घंटी - घंटी बजाने से अवचेतन मन जाग्रत होता हैं , जो सफलता की कुंजी हैं ।
15) बड़े के पैर छूना - पैर छूने के लिए नीचे झुकते हैं , तो एक एक बंध लगता हैं । जिसे कमर दर्द नही होता हैं ।
16) नदी में सिक्का छोड़ना - पानी में तांबे का सिक्का डालने से , पानी शूद्ध होता हैं ।
17) केल के पत्ते में भोजन - केल/मिट्टी/काशा के बर्तन में भोजन करने से भोजन की शुद्धता डबल हो जाती हैं ।
18) यज्ञ - यज्ञ जहाँ होता हैं , आसपास 9 किलोमीटर के एरिया में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं ।
19) शास्त्रीय संगीत - शास्त्रीय संगीत सुनने से शरीर निरोग हो जाता है , पहले के जमाने मे संगीत से बीमारी ठीक की जाती थी ।
20) ब्रह्मोहरत उठना - प्रातः 4 से 5 के बीच समय मे उठने से शरीर फुर्तीला बन जाता है , अलसी नही आती ।
21) राख से हाथ माँजना - राख को छोड़कर दुनिया का कोई पदार्थ नही है , 100% कीटाणुनाशक हो ।
22) हलवा -देशी गाय के घी का हलवा खाने से शरीर स्वस्थ रहता हैं , क्योकि हलवे में वो सभी विटामिन होते हैं जो शरीर के लिए जरूरी हैं ।
23) नीम दातुन - अमेरिका में एक नीम का दातुन 600 रुपये में बिक रहा है , सोचो कितना कीमती हैं ।
24) संस्कृत - संस्कृत बोलने से योग , प्राणायाम स्वयं ही हो जाते हैं , ओर बुद्धि बढ़ती हैं ।
25 ) वैदिक गणित - वैदिक गणित पढ़ने से इक्षाशक्ति बहुत तेज़ हो जाती हैं ।
Livepustak.blogspot.com
ऐसी रोचक जानकारी के लिए Live Pustak को फॉलो कीजिये , धन्यवाद ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें