❇बाबा बिहारी लाल कथक की जीवनी❇
❇ बाबा बिहारी लाल कथक की जीवनी❇
The king of classical बाबा बिहारी लाल को माना जाता हैं , बाबा बिहारी लाल " बिंदासर " घराने जे कलाकार थे । बिंदासर , शेरसर और जूनासर संगीत जगत के जाने माने घराने हैं । बाबा बिहारी लाल जैसा कोई नही गा सकता हैं , वो एक ही गाने को 7 -7 राग में गाते थे । हम दोनों फ़िल्म का गाना "प्रभु तेरो नाम" बाबा बिहारी लाल ने लिखा था , पग घुंगरू बाँध मीरा नाची रे उनसे अच्छा कोई नही गा पाया ।
उस्ताद बड़े गुलाम अली खान साहेब भी बाबा बिहारी लाल को बहुत बड़ी हस्ती मानते थे , क्योकि बिहारी जी गाते ही ऐसे थे ।
1) गगरी मोरी भरण नही दे
2) पग घुँघरू बाँध मीरा नाची रे
3) चाँदा जा जा रे
4) मोरिया
5) नाचियो बहुत गोपाल
6) प्रभु तेरो नाम
7) मोहन मुस्काये
बाबा बिहारी लाल जी को भारत रत्न मिलना चाहिए , उनसे बड़ा संगीतकार कौन हो सकता हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें